आज की इस दौड़ भरी जिंदगी मे कोई व्यक्ति परेशान है तो किसी को सफलता नहीं मिल रही है, इस बिच व्यक्ति के दिमाग़ मे यही आता है की क्या मे किसी लायक नहीं ? अगर आप भी उनमेसे है तो आज की यह Motivational Story in Hindi आप ही के लिए है !
इस Storie को पड़ने के बाद आप के अंदर एक ऊर्जा पैदा होंगी और आप काम करने के लिए उत्सुक होंगे, इसलिए इस स्टोरी को पूरा पड़ने की कोशिश करे अगर आप भी जिंदगी मे सफल होना चाहते है !
Motivational Story in Hindi
यक़ीनन अगर आप इस Motivational Story in Hindi को पड़ने आये है मतलब अभी भी आप कुछ करना चाहते है आप चाहते है की भले मे अभी परेशान हु लेकिन आगे ऐसे ही ना रहु इसके लिए आप पढ़कर अपने अंदर बदलवाव लाना चाहते है बस यही काफ़ी है आपकी जिंदगी को कामियाब बनाने के लिए,
एक व्यक्ति था जिसका नाम था महमूद, जो की रोजाना अपनी चाय की दुकान पर किराने का सामान बेचता था महमूद पड़ा लिखा कम था और अपने परिवार की स्तिथि को देख कर उसने 14 साल की आयु मे ही काम पकड़ लिया था !
एक बार 3 व्यक्ति महमूद की दुकान पर चाय पिने आये उन्होंने महमूद से कहाँ हमारे लिए 3 चाय बना दीजिये वह 3 व्यक्ति महमूद के इलाके से नहीं थे, वह भी अपने Business के लिए अपने शहर से बहार आये हुवे थे, जब उन्होंने महमूद को चाय का बोला तो महमूद चाय बनाना शुरू कर दिया !
चाय बनाने मे लगभग 10-15 मिन्ट्स का समय लगता है इस बिच उन्होंने महमूद से बात चित की, उन्होंने महमूद से कहाँ बेटा तुम्हारे पिताजी कहाँ है तुम चाय बना रहे हो, महमूद ने कहाँ मेरे पिताजी इस दुनिया मे नहीं है मेरी 2 बहने है और माँ, यह सुन कर उन तीनो लोगो ने कहाँ अच्छा मतलब यह दुकान तुम अकेले ही चलाते हो, महमूद ने कहाँ जी है मे ही चलाता हु !
इस बिच वह तीनो व्यक्ति कहते है की देखो जिंदगी इंसान को कम उम्र मे ही बड़ा कर देती है, महमूद की एक आदत बहुत अच्छी थी वह अपने छोटे काम को भी दिल से करता था उसने उन तीनो लोगो को चाय बनाकर दी.. जब उन्होंने चाय पी तो कहाँ सच मे आपने चाय बहुत अच्छी बनाई, और पीकर चले गए !
जब 5-6 दिन निकले तो फिर उनका उसी रास्ते पर गुजरना था वह फिर उसी छोटी दुकान पर रुके और चाय पी और चले गए , जब आगे पहुँचे तो एक व्यक्ति ने अपने जेब मे देखा की अपना बटुवा गायब था, तो वह तीसरे दिन फिर महमूद की दुकान पर आये, और उन्होंने ने एक प्लान बनाया की हमें तो पता है हमारा बटुवा वही है देखते है यह बच्चा सच बोलता है की नहीं !
जब वह उस दुकान पर आये तो देखा की एक पोस्टर लगा है जिसमे उसने लिखा है की किसी की कोई चीज़ गुम है तो मेरे पास है, वह पहचान बताये और ले जाए !उन लोगो ने पहचान बताई और अपना बटुवा ले लिया और उन्होंने बच्चे को शाबासी दी और कहाँ यक़ीनन तुम ईमानदार हो!
यहाँ से हमें क्या सिखने को मिला ?
हमें यहाँ से यह सिखने को मिला की काम छोटा क्यों ना हो उसे दिल से और ईमान दारी से करे !
महमूद अपनी दुकान को चलाकर 200 रु रोजाना कमाता था जिससे उसके घर का गुजारा होता था जब यह 3 लोग 1 महीने मे बिच मे आते रहते थे तो इन लोगो का महमूद के साथ अच्छी दोस्ती होगयी थी !
महमूद से इन्होने पूछा की तुम महीने का कितना कमा लेते हो तो महमूद ने कहाँ मेरे एक महीने मे 6 हजार तक की आमदनी हो जाती है, उन्होंने कहाँ क्यों ना तुम हमारे office मे यही काम करो हम तुम्हे महीने का 10 हजार देंग, तब महमूद ने तुरंत हाँ नहीं की, और कहाँ की मे आपको इसके बारे मे कल बताता हु, उसने अपने परिवार के लोगो के साथ राय ली और कहाँ की मुझे यह काम करने के लिए बोला जा रहा है इसमें मेरी तरफ से तो हां है लेकिन आप बताये आपकी क्या राय है परिवार वालो ने कहाँ अगर तुम्हारा मन है तो फिर करलो सही ही होगा !
तो इस तरह महमूद तैयार होगया जब वह तीनो लोग उस बात के तीसरे दिन आये और महमूद से पूछा तो महमूद ने हां करदी उन्होंने महमूद से कहाँ की 3 दिन बाद इस पते पर अजाना, महमूद तोड़ा चुप होगया उन्होंने कहाँ क्या हुवा बेटा तुम चुप क्यों हो, महमूद ने कहाँ मेरी इसमें एक शर्त है उन्होंने कहाँ क्या बताओ महमूद ने कहाँ मे 10 हजार मे काम नहीं करुँगा उन्होंने कहाँ कोई ना हम तुम्हे 12 हजार दे देंगे महमूद ने कहाँ बात पैसे की नहीं है मे आपके office मे जितनी चाय बेचूगा उतने ही पैसे लुगा,
उन तीनो लोगो ने कहाँ बेटा ऐसे मे तो 6-8 हजार ही कमा पाओगे क्युकी हमने तुम्हारा काम देख कर पैसा बताया है महमूद ने कहाँ कोई नहीं चलेगा लेकिन मे ऐसे ही करुँगा उन्होंने कहाँ ढीक है, जब महमूद उस पते पर पहुँचता है तो क्या देखता है एक 10 मंजिला buildings मे अब वह काम करेगा वह यह देख कर काफ़ी खुश हुवा !
जब उसको 1 महीना होगया काम करते करते तब उसको उसके काम की काफ़ी तारीफ मिलती थी इसी बिच कम्पनी मे दूसरी कम्पनी के भी कही सारे लोग आते गए और उन मेसे 2 लोगो ने भी कहाँ की महमूद तुम हमारी कम्पनी मे कभी यही काम करो फिर क्या था महमूद ने हां करदी और वह अपना काम ऐसे ही लगन से करता गया ऐसा करके महमूद ने 10 कम्पनी मे चाय बेचना शुरू कर दिया,
बिच बिच मे उसकी 2 बहने भी उसकी मदद कर दिया करती थी,अब महमूद जो 6 हजार और 8 हजार महीने का कमा रहा था अब वह 80 हजार महीने का कमा रहा है, उसको दिल मे एक खुशी भी थी ! महमूद ने 5 सालो तक ऐसे ही चाय बेचीं वहा के लोगो से कुछ सीखा उन्हें अपने बारे मे बताया अब महमूद की सोच भी बड़ी हो चुकी थी क्युकी वह एक ऐसे माहौल मे था जहाँ यह सेलरी बहुत ज्यादा तो नहीं थी !
इन 5 सालो मे महमूद अब 20 साल के लगभग हो चूका था, उसने सोचा की अब यही काम को मे बड़ा करू और क्या था उसने अपने 10 दोस्तों को गांव से बुला लिया और उन्हें इसके लिए ट्रैन किया, और कही जगाओ पर अपने स्टोर खोले और उन्हें ईमान दारी से चलाया !
उसे यह लग रहा था की जिंदगी ने उसे एक मौका दिया है कुछ बड़ा करने का बड़ा बनने का और इस मोके को उसने हाथ से जाने ना दिया और इस चाय के बिज़नेस को उसने लगभग 1 करोड़ सालाना income पर लाकर छोड़ दिया!
इसके साथ साथ वह अन्य business मे भी investment करता गया और उसके बारे मे जनता गया फिर क्या था की महमूद की 25 साल की उम्र होते होते वह हर महीने 30-40 लाख का income करना शुरू कर दिया ! महमूद ने अपनी जिंदगी के हर शोक को पूरा किया अपनी 2 बहनो की शादी धूम धडाके से की !
इससे क्या पता चलता है की काम छोटा होता नहीं है आप उसे छोटा समझते है, सही मायनो मे किया गया काम हमेशा बड़ा ही होता है भले ही वह चाय का हो यह फिर कोई बड़ा बिज़नेस इसलिए अपना काम लगन से करो !
मुश्किल आये तो उसे रोने मत बैठो, सिख कर अपनी जिंदगी मे बदलाव लाने की कोशिश करो, काम मे शर्म मत करो गलत काम मे शर्म करो!
FAQ About Motivational Story
क्या motivational story पड़ने के बाद हम कामियाब हो जाएंगे ?
नहीं लेकिन आप इन बातो को सिख कर इन्हे खुद से जोड़ कर कामियाब हो सकते है !
जिंदगी मे तनाव को खत्म कैसे करे ?
जिंदगी मे तनाव यह यह कहे की टेंशन एक ऐसी समस्या है जिसे आपको कूद खत्म करना होगा इसके लिए जो होगया है उसे भूलना पड़ेगा और जो होने वाला है उसके लिए काम करना पड़ेगा !
Motivation story in Hindi से आपको क्या सिखने को मिला ?
इस story से हमें सिखने को मिला काम छोटा नहीं होता उसे करने वाला उसे छोटा यह बड़ा बनाता है !
यह motivation story in Hindi किस पर बनी है !
यह एक महमूद नामी लड़के पर बनी है जो चाय बेचने का काम करता था !
Disclaimer
तो दोस्तों आजके इस blog मे हमने आपको एक Motivational story in hindi के बारे मे बताया अगर अपने इस स्टोरी को पूरा पड़ा तो मुझे उम्मीद है यहाँ से आपको बहुत कुछ सिखने को मिला होगा और अगर यह आपकी जिंदगी मे भी बदलाव करेंगे तो यक़ीनन आप भी कामियाब हो सकते है इस blog को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों मे साझा करे ताकि वह भी इसे पड़ कर अपनी जिंदगी मे बदलवाव ला सके तो आजके लिए इतना ही ऐसे ही story पड़ने के लिए हमारे blog पर विजिट करे धन्यवाद !