Micro niche blog क्या होता है ? इसे बनाने से पहले और इसे बनाने के बाद ध्यान रखने वाली बातें

Portalvan
0

हेलो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं Micro niche blog क्या होता है और इस ब्लॉग को कैसे बनाया जाता है और इस ब्लॉग को बनाने के लिए आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है अगर आप ही जानना चाहते हैं Micro niche blog के बारे में विस्तार से इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इस पोस्ट में आप समझ पाएंगे कि कैसे आप आसान तरीकों से 1 Micro niche blog बना सकते हैं !

Micro Niche Blog क्या होता है ?

Micro niche blog का मतलब होता है वह ब्लॉक जो किसी एक टॉपिक के ऊपर लिखा गया हो उदाहरण के लिए कोई ऐसा टॉपिक जो उस ब्लॉगर ने तय कर लिया हो कि मुझे इसी पर काम करना है और मैं इसी पर आर्टिकल डालूंगा तो उसके लिए एक अच्छा Chanse हो जाता है कि वह उस ब्लॉग से काफी कम समय में काफी ज्यादा पॉपुलर बन सके !

Micro Niche Blog क्या होता है ?

Micro niche blog रैंक होना आसान नहीं होता है लेकिन साधारण ब्लॉक से कई गुना आसान होता है कि यहां पर आप गूगल को यह बताते हैं कि मेरा ब्लॉक इसी टॉपिक पर इसके बारे में जानकारी deta है आइए जानते हैं इस ब्लॉग को तैयार कैसे किया जाता है और तैयार करने से पहले हमें किन किन बातों का ध्यान रखना होता है और क्या क्या सावधानियां रखनी होती है जब तक हम किसी के बारे में नहीं समझते हैं हमें उसमें काम करने में मजा नहीं आता तो आइए जानते हैं शुरू करने से पहले की बातें और शुरू करने के बाद की बातें !

यह भी पड़े -3 best idea You Need Help With Create Blog On Blogger in Hindi 2023

Micro Niche Blog बनाने से पहले ध्यान रखने वाली बातें

एक Micro niche blog की शुरुआत करने से पहले आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपका Nish क्या है उसमें आपको कितनी जानकारी है क्या आप सच में उसके बारे में विस्तार से लोगों को समझा सकते हैं उसके बाद आपको यह देखना होगा कि उसके नाम का भी अगर कोई डोमेन मौजूद है तो आप उसे खरीद लें अगर नहीं मौजूद है तो उसके आगे पीछे कोई भी चीज वर्ल्ड डाल दें जैसे कि बेस्ट हुआ या कोई दूसरा वर्ड जो आपको सूट करता हूं आपका नाम का ही वर्ड भी आप Dal सकते हो लेकिन अगर आपका Nish ka कीवर्ड मौजूद होगा तो आपके लिए रैंकिंग के काफी ज्यादा चांस बढ़ जाते हैं!

शुरू करने से पहले आपको इन दो बातों का महत्वपूर्ण ध्यान रखना होगा उसके साथ और आपको यह भी ध्यान रखना होगा क्या आप एक अच्छी होस्टिंग के साथ अपनी वेबसाइट को बनाएं ताकि आगे चलकर आपको समस्याओं से जूझना ना पड़े मैं यह नहीं कहता कि आप शुरू में ही बड़ी और ज्यादा मूल्य वाली होस्टिंग का चयन करें लेकिन ऐसी होती जरूर चयन करें जो कि आपकी वेबसाइट को अच्छे तरीके से हैंडल कर ले मार्केट में बहुत सारी होस्टिंग है जो अच्छी भी है और चीपेस्ट भी है आप हमको भी ट्राई कर सकते हैं मैं एक होस्टिंग का नाम लिख कमेंट करता हूं जो कि पर्सनली मैं ट्राई करता हूं जिसका नाम है और तुम्हें को ट्राई करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं !

Micro Niche Blog Bnane के बाद ध्यान रखने वाली बातें

ब्लॉक बनाने के बाद के काम दोस्तों जवाब माइक्रोन इस ब्लॉग को बना लेते हैं तो उसके बाद आपको उस पर रेगुलर काम करना भी जरूरी होता है उस पर आपको अच्छा थीम लगाना जरूरी होता है आप जब अपने ब्लॉग को अच्छा बनाते हैं और लोगों को उसे पढ़ने में मजा आता है तो आपकी Bounce Rate कम होती है !

जिससे कि आप की रैंकिंग बहुत ज्यादा इंप्रूवमेंट होती है दोस्तों यह छोटी-छोटी बातें आपको ब्लॉक में कामयाब कर सकती है ब्लॉग बनाने के बाद अपनी निस को बार-बार बदलने से आप लोग में कभी भी सक्सेस नहीं हो सकते आपको उसने मेहनत तो करना ही पड़ेगी चाहे आप बात करने करें यहां पहले करें इसलिए अच्छा ही है लेकिन इसके ऊपर काम करें लेकिन इसके ऊपर अपना पूरा टारगेट रखें एपीओ सीखे और सीखने के बाद अपनी वेबसाइट में उसे अप्लाई करें !

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)