हेलो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है की आप कैसे कम मूल्य में एक अछि hosting का चयन कर सकते है अगर आप भी जानना कहते है तो यह पोस्ट पूरा पढ़े क्युकी इसमें हम आपको HOSTMYCODE का पूरा REVIEW करेंगे !
जब भी आप इंटरनेट पर सर्च करते है की best cheap hosting या फिर best hosting तो आपके सामने हमेशा ऐसे result आते है की आप फिर परेशानी में आजाते है क्युकी वो 10 -11 होस्टिंग का रिव्यु कर देते दरअसल इसमें से बहुत कम लोग ऐसे होते है जो खुद से hosting को इस्तेमाल करके उसका Review करते है !
आज हम आपके सामने एक ऐसी होस्टिंग के बारे में बताएंगे जिसे आप 799 रु से शुरू कर सकते है और उसके बाद जब आपको यह लगे की मुझे प्लान को upgrade करना है आप 1 – 2 मिन्ट्स में अपना प्लान upgrade कर सकते तो चलिए इसका फुल detail review करते है ताकि आप भी समज जाये की hostmycode से होस्टिंग लेनी चाहिए या नहीं !
Hostmycode OVERVIEW
दोस्तों Hostmycode यह एक भारतीय होस्टिंग कम्पनी है जिसे में पिछले 2 साल से इस्तेमाल कर रहा हु ! और अगर में अपनी तरफ से आपको कोई अच्छी hosting recommended करू तो सबसे पहला नाम इसी hosting का होगा क्युकी इस hosting में आपको बहुत अच्छी speed मिलती है अगर आपका ट्रैफ़िक इंडिया से है तो और HostMyCode Web Hosting Users Reviews की बात करे तो आप hostadvice.com पर जाकर देख सकते है आपको यहाँ सभी hosting कम्पनी के रिव्यु देखने को मिल जाते है इसकी ratting की बात करे तो आपको 10 मे से 9.8 देखने को मिलती है तो यहाँ से साफ साफ पता चलता है की जो लोग इस होस्टिंग को इस्तेमाल कर रहे है उनको यह कितनी अच्छी लग रही है !
वही हम hostadvice.com के डाटा के अनुसार दूसरी होस्टिंग जो की मूल्य में भी ज्यादा होती है उनके रिव्यु देखे तो आप खुद देखे shared होस्टिंग के रिव्यु cloud hosting के अलावा
तो दोस्तो overview की बात करे और मेरी इस hosting के साथ इस्तेमाल करने की बात करे तो मुझे तो यह होस्टिंग काफी अच्छी लगती है !
Hostmycode Speed
दोस्तों अगर आप शुरुवात की बात करे तो हम शुरुवात में कम मूल्य में अच्छी hosting चाहते है और ऐसी hosting जिसमे हमे अछि speed मिल सके तो मेरी इस website पर रोजाना 4000 से भी ज्यादा का traffic है और मेरी AdSense से earning की बात करू तो 500 डॉलर से ज्यादा यानि इंडिया के हिसाब से 30 से 40 हजार रु महीने के फिर भी में अभी भी इसी होस्टिंग को इस्तेमाल करता हु क्युकी speed मुझे बहुत अच्छी मिलती है मेरा हर पेज 2 सेकंड के अंदर खुल जाता है जो की एक website के लिए काफी अच्छा है तो speed के मामले में भी यह काफी अच्छी है !
Hostmycode Price & Plan
इस होस्टिंग कम्पनी में आपको शुरुवाती प्लान 799 साल का यानि महीने का 65 रु के हिसाब से जो की काफी कम है इसके future के मुकाबले में इसमें आपको और भी बहुत प्लान देखने को मिल जाते है जैसे की Basic, core, Business Business + और Enterprise Enterprise+ जिसके मूल्य आप वेबसाइट पर जाकर यह निचे दिए गए screen shot में देख सकते है ! उसके साथ साथ आपको ssl और backup हर प्लान में मिलता है और साथ में 300 से ज्यादा थीम भी !
तो दोस्तों यह कम मूल्य में आपके लिए एक बेहतर website hosting है !
Hostmycode SPPORT
दोस्तों जिस होस्टिंग में अछा spport हो उसमे आधी से ज्यादा समस्या हमारी व्ही खत्म हो जाती है बात करे इसके support की तो मेने 1 -2 साल के भीतर कम से कम 50 बार support से बात की तो मुझे लगभग सभी में instant जवाब मिल गया यानि मुझे इन्तिज़ार नहीं करना पड़ा दोस्तों 24×7 का support आपको यहाँ देखने को मिलता है और यह लोग काफी टेक्निकल है मेरी website के hosting के अलावा भी इन्होने काफी समस्या हल की है !
Hostmycode Migration
दोस्तों अगर आपकी website पहले से किसी होस्टिंग पर है और आप उसको इस हेस्टिंग पर लाना चाहते है तो आपको यह free में आपकी वेबसइट को माइग्रेट करके देंगे जिससे की आपको यह चिंता नहीं नहीं रहेगी की आप अपनी वेबसाइट को कैसे migrate करेंगे !