ATM full form in Hindi – एटीएम की फुल फॉर्म क्या है?

Portalvan
0

Hello दोस्तों क्या आप जानना चाहते है Atm का Full Form क्या है और वह भी उदहारण सहित तो इसे पढ़े !

आज हम आपको बताने वाले है Atm full form के बारे में उसके साथ साथ उससे जुडी महत्वपूर्ण जानकारी जो की आपको इसका मतलब समझाने में काफ़ी मदद करेगी तो चलिए बात करते है इसके बारे मे –

Atm full form क्या है ?

ATM full form in Hindi – एटीएम की फुल फॉर्म क्या है?


दोस्तों Atm को कहते है Automated Teller Machine यह इसका पूरा Full Form है

ATM एक electronic telecommunications device है जिसका उपयोग वित्तीय लेनदेन जैसे कि नकद निकासी, जमा, Fund Transfer और अन्य बैंक से संबंधित किसी भी समय लेनदेन के लिए किया जाता है. यह बैंकिंग प्रक्रिया को बहुत आसान बनाता है क्योंकि ये मशीनें Automatic हैं और बैंक कर्मचारियों के साथ सीधे बातचीत की कोई आवश्यकता नहीं है !

Read Also-IDBI Full Form in Hindi

Input Device

1.Card Reader: Card Reader, ATM Card के डेटा (खाते की जानकारी) को पढ़ता है जो आपके ATM Card के पीछे की तरफ रखी Magnetic Strip पर संग्रहीत होता है और इसे Verification के लिए Server पर भेजता है. खाते की जानकारी और User Service से प्राप्त आदेशों के आधार पर नकद निकालने की अनुमति देता है.

2.Keypad: Keypad आपको PIN जैसे विवरण, आप कितना पैसा निकालना चाहते हैं और अन्य सुविधाओं जैसे cancel, clear, enter, आदि का Input करने की अनुमति देता है

तो दोस्तों मुझे आप समझ गए होंगे की Atm का Full Form क्या होता है

Disclaimer

आज हमने आपको बताया के बारे में और इससे जुडी जानकारी जो आपको इसका Atm full form समझने में काफ़ी मदद की है अगर आपका भी कोई ऐसा शब्द ( Atm )है जिसका Full Form आपको internet पर नहीं मिल रहा है तो आप Comment करे हम उसका Reply जरूर देंगे!

और आजका यह पोस्ट कैसा लगा यह भी बताएं अगर आपको इस पोस्ट से मदद मिली है तो इसे आप अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे!

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)