जब हम किसी Business में काम करते है और उस काम से किसी को कमाते देखते है तो हमारे मन में उस काम को करने के लिए काफ़ी उत्साह मिलता है !
आज में आपको Blog बनाने से लेकर उससे पैसा कमाने तक के बारे में बताऊगा उसके लिए मेने कुछ सवाल बनाए है जो हर नए ब्लॉगर के लिए होते है !
Blog को Blogspot पर बनाए या डोमेन ख़रीदे ?
अगर आप नए है तो कुछ दिन आप Blogger की तरफ से फ्री का डोमेन इस्तेमाल कर सकते है यह आपको Free में डोमेन और होस्टिंग देता है जिसका इस्तेमाल करके आप यहां से सिख सकते है
लेकिन अगर आप इसको अपने लिए एक अच्छा बिज़नेस जिसे आप अपनी जिंदगी में बहुत ज्यादा महत्व देते है तो आपको एक डोमेन ख़रीद लेना चाहिए !
आप Free के डोमेन से सिख सकते है लेकिन इससे कमान काफ़ी मुश्किल होता है !
Domain कोनसा ले और कहा से लेना है ?
आप डोमेन खरीदना चाहते है तो आप Godady पर जाकर ले सकते है वहा आप शुरुवात में 1 साल के लिए ख़रीदे वो आप अपना बजट देख सकते है !
आप कोनसे निश पर काम करे ?
इस सवाल का जवाब आप खुदसे पूछे मेने बहुत वीडियो को देख कर उन पर काम Kiya शुरुवात में लेकिन मुझे वहा पर कामियाबी नहीं मिली क्युकी में उनके वीडियो को देख कर उस टॉपिक पर सही से लिख नहीं पा रहा था
जब आप कोई निश को चुन लेते है तो उस पर दिल से काम करे और सही से पोस्ट डालते रहे उस पर आपको निश्चित कामियाबी मिलेगी !
Blog को सेटअप कैसे करे ?
में कोई भी थीम आपको Recommended नहीं करुँगा क्युकी अगर आपका निश जैसा है उसके हिसाब से आप थीम डाले ताकि आपकी वेबसाइट पर अच्छा खासा Interface देखने को मिले
अगर आप Health, Status, Movies, Affiliate या और कोई साइट पर काम करना चाहते है तो उसके हिसाब से आप थीम को डावनलोड करके अपने Blog में Setup कर लीजिये !
Blog पर काम कैसे करे रोजाना ?
अगर आप ब्लॉग पर काम करना चाहते है तो आपको एक टारगेट बनाकर काम करना होगा आप शुरुवात कर रहा है तो ऐसे Keyword पर काम करे जिन पर कीवर्ड Deficulty कम हो Search Volume से मतलब नहीं वो एक पोस्ट में हजारों कीवर्ड रैंक हो जाते है
जब आप Blog पर स्टार्टिंग कर रहा हो तो आपको 1000 वर्ड से ज्यादा का पोस्ट लिखें !
अगर रोजाना आप 1 पोस्ट डालते है तो काफ़ी अच्छा है वरना आप 3-4 दिन में भी 1 पोस्ट डाल सकते है !
Blog के लिए Free में कीवर्ड Research कैसे करे ?
आप जब भी Blog पर काम करते है तो आपको यह समझना काफ़ी जरूरी है की लोग उस टॉपिक पर क्या सर्च कर रहा है !
जब हम उस पर काम करेंगे तो बहुत जल्द रैंक होना स्टार्ट हो जाएगा हमारा ब्लॉग तो उसके लिए हमें कीवर्ड रिसर्च करना होगा जिसके लिए हम Nailpatel या Google Adword का इस्तेमाल कर सकते है वहा से हम अपने निश के कीवर्ड का Idea ले सकते है !
Blog को Rank करवाने के लिए बैकलिंक जरूरी है !
बैकलिंक लेने से पहले आपको उसे समझना होगा में आपको यह कह सकता हूँ की शुरुवात के दिनों में इस पर काम ना करे अपने कंटेंट को ज्यादा महत्व दे यह आपके लिए बेहतर होगा है
आप अपने पोस्ट के Url को Facebook Qoura Pintress पर शेयर कर सकते है ताकि वहा से आपको बैकलिंक मिल जाएगा !
बाकि स्पैमिंग लिंक पर काम ना करे वरना अपना ब्लॉग रैंक होना मुश्किल हो सकता है शुरुवात में आपको संभालना काफ़ी जरूरी है क्युकी नए ब्लॉगर यही पर गलतियां करते है !
अपने Blog से पैसा कैसे कमाए
ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए आपको तोड़ा धैर्य रखना होगा वैसे आप ब्लॉग पर बहुत तरीको Se पैसा कमा सकते है लेकिन 2 Famous तरिके जिनसे लोग ज्यादातर पैसा कमाते है
Affiliate Marketing – यहां आपको उन Website के प्रोडक्ट को अपने पोस्ट में लिंक करना होता है और आपके पोस्ट के दौरान अगर कोई आपके लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को ख़रीदता है तो आपको उसका Commisoin मिलता है !
Advertising – इसमें आपने एडसेंस का नाम सुना होगा यह एक एड्स नेटवर्क है जहाँ आपको अपनी साइट को स्वीकृति लेने के बाद उनके एड्स अपनी साइट में लगाने होते है उसके बाद से आपको जितना अच्छा ट्रैफिक मिलेगा उस हिसाब से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है !
ब्लॉग को वर्डप्रेस पर बनाए या ब्लॉगर पर
आप चाहे तो ब्लॉगर पर बनाए या आप वर्डप्रेस पर वह आप पर निर्भर करता है आइए इन दोनों को समझते है
ब्लॉगर – यहां आपको Free होस्टिंग मिलती है और आपको Life Time तक मिलती है यह होस्टिंग गूगल की होती है !
आप यहां पर भी काम कर सकते है अगर आपके पासवर्ड इनता बजट नहीं है की आप होस्टिंग का खर्च उठा सके तो आप Blogger पर ही रहे तो बेहतर है !
वर्डप्रेस – यहां आपको Custamize के बहुत सारे Optoin मिल जाते है उसके साथ साथ Seo के कही Plugging जिनसे आप अपनी ब्लॉग को अच्छे से सेटअप कर सकते है
यहां आपको Blogger से अच्छे Future मिलते है अगर आप Wordpress पर है तो !
Blog से कितने समय में पैसा आना शुरू होता है !
Blog से आपको कुछ समय लगता है लगभग आपको 6 महीने मान सकते है अगर आप Expert है तो और भी जल्दी लेकिन अगर आप 1 साल तक अच्छे से काम कर रहे है तो 20 हजार -50 हजार महीना आपको ब्लॉगिंग से कामना कोई मुश्किल नहीं है
यहां आपको धैर्य रखना होगा और मेहनत करनी होंगी चाहे आप इसे पार्ट टाइम ले या फुल टाइम वह आप पर निर्भर करता है !
Blogging से पैसा कमाया जा सकता है यह मत सोचिये की इस समय कितने ब्लॉगर है यह सोचिये की इस समय कितने टॉपिक है !
में एक जीता जगता उदहारण बताता हूँ आपको की 2018 में क्या कोई Google पर Corona के बारे में सर्च कर रहा था आज करोड़ो सर्च है तो जब हर साल नए नए सवाल लोगो दुवारा सर्च किये जाते है तो हम उन पर काम क्यू नहीं कर सकते है !
Disclaimer-Blog बनाने से लेकर उससे पैसा कमाने तक का सफर
आज हमने आपको 10 वह जवाब दिए जो शुरवाती ब्लॉगर के मन में बहुत ज्यादा आते है में एक आसान शब्द में आपको बता दू की आपको Blog बनाकर पैसा कमाना है तो आप हर दिन कुछ सीखे और उसको करे आप यक़ीनन Blog से पैसा कमा पायेंगे !
तो आज के लिए इतना ही अगर आपको अच्छा लगा हो हमारा यह पोस्ट तो आपने दोस्तों तक भी इसको पहुचाये ताकि वह भी इसको पड़ कर अपने सवाल का जवाब आसानी से ले सके !